Friday, 11 September 2020

Haryana: मुंबई की जंग ने हरियाणा की तरफ किया रुख, कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना



: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच पिछले काफी समय से कहा सुनी चल रही है. अब ये लड़ाई हरियाणा तक जा पहुंची है. हरियाणा की जनता बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के सपोर्ट में आ गई है. इतना ही नहीं करणी सेना ने बीते शुक्रवार को हिसार में कंगना का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही ठाकरे का पुतला भी फूंका.
रिपोर्ट के अनुसार करणी सेना के पदाधिकारी व सदस्य महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ और कंगना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए डाबड़ा चौक पहुंचे. इतना ही नहीं हरियाणा की जनता और करणी सेना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के पुतले को पहले तो चप्पल और जुते से पीटा. इसके बाद पुतले को आग लगा दी.
मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राघव का कहना है कि कंगना के साथ जो हुआ, उसमें कंगना का कोई कसूर नहीं है. कंगना ने तो सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी, जिसकी वजह से कंगाना के साथ अत्याचार किया जा रहा है. जो निंदनीय है.
इसलिए करणी सेना हमेशा कंगना के साथ खड़ी रहेगी, तो वहीं करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीष सिंह ने कहा- महाराष्ट्र सरकार अपना अक्रामक व असभ्य रूप दिखा रही है जो गलत व निंदनीय है. करणी सेना इस रवैये का विरोध करती है और हर वक्त कंगना रनौत के साथ खड़ी है. इसके बाद करणी सेना की सदस्य रेणु ने कहा- कंगना का घर व दफ्तर तोडऩे की महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई बिल्कुल गलत है.