बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है। कंगना ने शुक्रवार को तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना पर हमला बोला, वहीं मामले में सोनिया गांधी के दखल का भी आग्रह किया।
कंगना ने कहा कि क्या सोनिया गांधी उनके साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी? कंगना ने एक ट्वीट कर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया और 'शिवसेना की हालत' पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा आदर्शों में से एक महान बाला साहेब ठाकरे का सबसे बड़ा डर था कि शिवसेना किसी दिन गठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज वो अपनी पार्टी की हालत देखते तो उनकी क्या भावना होती।'
कंगना के दूसरे ट्वीट में लिखा गया, 'आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या महाराष्ट्र में आप अपने सरकार की ओर से मेरे साथ किए गए इस बर्ताव से गुस्से में नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?'
'आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं। आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा। जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा। मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी।'