सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तारी हो चुकीं है। उन्हें मुंबई के भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगी यानी अब 22 सितंबर तक उनके दिन यही कटेंगे। रिया चक्रवर्की की गिरफ्तारी को लेकर जहां सुशांत के फैंस और उनका परिवार खुश है, तो वहीं रिया चक्रवर्ती के परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को बीजेपी का प्लान करार दिया है।
रिया (Rhea Chakraborty) के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'पहला- नेपोटिज्म ड्रामा, दूसरा- मर्डर केस ड्रामा, तीसरा- मनी लॉन्ड्रिंग ड्रामा, चौथा- ड्रग माफिया ड्रामा, एनसीबी और सीबीआई अपने मालिक (बीजेपी) की योजना की सेवा करने के लिए खुद का मजाक बना रहे है', इंद्रजीत का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी है। ऐसे मुश्किल हालातों में उन्होंने भारतीय सेनाओं में रहे अपने दोस्तों से मदद की मांग की है।
इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपने सेना के दोस्तों को मदद मांगते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में इंद्रजीत ने लिखा- 'मेरे प्यारे सेना के दोस्तों, मैंने आपसे कभी मदद की गुहार नहीं लगाई, लेकिन आज मैं एक मजबूर पिता हूं। मैं आज आप लोगों के समर्थन की मांग कर रहा हूं।' वहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर भी इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- 'पूरा देश बिना किसी सबूत के रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है', उनके इस ट्वीट पर यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है।