Sunday 30 August 2020

Sushant Case: सीबीआई के सामने सैमुअल मिरांडा ने उगला 'राज', रिया की बढ़ीं मुश्किलें, आज फिर पूछताछ



सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई (CBI) जांच का आज 11वां दिन है। वहीं इस केस में लगातार चौथे दिन आज सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पिछले तीन दिनों में 26 घंटों की पूछताछ कर चुकी है। तीसरे दिन यानी रविवार को रिया से करीब 9 घंटे की पूछताछ हुई। वहीं सीबीआई ने शनिवार को रिया से तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले शुक्रवार को रिया से करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी।
रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसने रिया के किरदार को एक फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 26 घंटे की पूछताछ के दौरान सीबीआई ने रिया कुछ पुराने तो कुछ नए सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि तीसरे दिन की पूछताछ खास तौर पर 1 जून से लेकर 14 जून तक के घटमाक्रम को लेकर की गई। क्योंकि इसी दौरान 8 जून को रिया का झगड़ा सुशांत की बहन मीतू को लेकर हुआ था।
सूत्रों की मानें तो रिया CBI के साथ कॉपरेट नहीं कर रही हैं। क्योंकि 8 जून को ही रिहा चक्रवर्ती झगड़ा करके सुशांत सिंह का फ्लैट छोड़कर चली गयी थी और सुशांत सिंह का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था जो 14 जून तक लगातार ब्लॉक ही रहा। जिस वजह से सुशांत रिया से ना कॉल पर बात कर पाए और ना कोई SMS कर पाए। ये घटनाक्रम इसीलिए भी महत्त्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि 8 जून का झगड़ा सुशांत की बहन मीतू सिंह को लेकर ही हुआ था।
वहीं कुछ सवाल ऐसे भी थे जो रिया से बार बार पूछे गए। जिसमें सुशांत की सेहत से जुड़ा सवाल शामिल है। मसलन- रिया को कब पता चला कि सुशांत मानसिक परेशानी है। सुशांत को पहली बार डॉक्टर को कब दिखाया गया था, सुशांत को दवाइयां कौन दिया करता था, सुशांत के डॉक्टर बार-बार क्यों बदले गए थे। ऐसे कई सवाल थे जो रिया से दुबारा पूछे।
इन 9 घंटों के दौरान सिर्फ रिया ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ पीठानी, सैमुएल मिरांडा, केशव,नीरज से भी सवाल जबाल किए गए। जिसमें सिद्धार्थ पीठानी पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में खुलसा किया कि सुशांत सिंह के घर में मारिजुआना सहित अलग लग तरह की ड्रग्स मंगवाई जाती थी। जिसके लिए रिया डायरेक्ट कांटेक्ट नहीं करती थी। दरअसल रिया सैमुएल मिरांडा, सिद्धार्थ पीठानी, केशव, नीरज और दीपेश का सहारा लेती थी।
सूत्रों के मुताबिक रिया सीबीआई की ओर से पूछे जा रहे सवालों पर सहयोग नहीं कर रही है। इस दौरान कुछ बातों को लेकर रिया और सीबीआई अधिकारियों के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। हालांकि रिया को एक बार फिर से आज CBI गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए बुलाया गया है और माना जा रहा है रिया से मैराथन पूछताछ की जा सकती है, लेकिन जिस तरह से सीबीआई रिया से लगातार पूछताछ कर रही है। उससे रिया पर तो शिकंजा कसता ही जा रहा है तो वहीं सिद्धार्थ पीठानी के बयान ने भी रिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।