Sunday 30 August 2020

सुशांत जल्द ही बॉलीवुड छोड़ना चाह रहे थे व कुछ लोगों के कारण परेशान थे, इन बातों का हुआ खुलासा, देखे विडियो



सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में हर रोज नयी बातें सामने आ रही हैं. यह बात भी सामने आयी है कि सुशांत जल्द ही बॉलीवुड छोड़ना चाह रहे थे. कुछ लोगों के कारण वे बहुत ज्यादा परेशान हो चुके थे. वे मुंबई से दूर जाना चाहते थे. इन बातों का खुलासा एक वायरल ऑडियो क्लिप से हुआ है.
हालांकि, हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. इस ऑडियो क्लिप में कथित रूप से सुशांत अपने भविष्य की प्लानिंग कर रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती व कुछ वित्तीय सलाहकार भी साथ में बैठकर सुशांत के साथ वार्ता कर रहे हैं. इस क्लिप में सुशांत मुंबई से निकलने की बात कहते सुनायी दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इसके लिये उन्हें अपने भविष्य को लेकर बड़ा निर्णय लेना होगा. पूरा ऑडियो क्लिप 36 मिनट का है.
ऑडियो में हुई वार्ता इस ओर संकेत करती है कि सुशांत रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों के कारण बहुत ज्यादा परेशान रहते थे. अंदर ही अंदर उन्हें पता चल चुका था कि कुछ लोगों की नजर सिर्फ उनके पैसों पर है.
रिया ने की वार्ता भी ऑडियो में
ऑडियों में रिया व उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी अपनी बात रख रहे हैं. रिया सुशांत के पैसों को एफडी के रूप में जमा करवाना चाहती थी. रिया यह भी बोल रही हैं कि सुशांत के कार्ड में 10 से 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. ऑडियो क्लिप में रिया बोल रही हैं कि सुशांत के खाते में अभी बहुत ज्यादा पैसा है. सुशांत को इस बात को लेकर भी डराया गया कि अगर उनका कार्ड दूसरे के हाथ लग गया तो कोई भी उसका गलत प्रयोग कर सकता है. ऑडियो में रिया ने सुशांत को सलाह दी कि उनके रुपये को ऐसी स्थान लगाना चाहिये जहां से ज्यादा से ज्यादा ब्याज आ सके.
गोवा जाने की बात कह रही थी रिया
सुशांत ने जब मुंबई छोड़ने की बात कही तो रिया ने उनसे सबसे पहले गोवा जाने की बात कही. वहां उन्होंने सुशांत से एक-दो महीने रहने फिर दूसरे स्थान चलने को कहा. ऑडियो में सुशांत किसी प्राकृतिक स्थान पर जाने की बात कहते हुए सुनायी दे रहे हैं. सुशांत ने यह भी बोला कि ऐसी संकट की घड़ी उन्होंने आज तक नहीं देखी थी. उन्होंने बोला कि ये सब समाप्त किया जा सकता है व रुपये बचाये जा सकते हैं. आखिर अपने ही रुपये को सुशांत किन लोगों से बचाना चाहते थे. ऐसा तो नहीं कि उन्हें पता चल चुका था कि रिया का परिवार उनके साथ कुछ गलत कर रहा है.