Thursday, 13 August 2020

बेटे के तैमूर अली खान से कम्पेयर होने पर सनी लियोनी ने कही यह बात

सनी लियोनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितना भी बिजी हों, वह अपने बच्चों के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। सनी बच्चों को स्कूल छोड़ने और उन्हें लेने जाती हैं। अब हाल ही में सनी ने अपने बच्चों को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे अशर और तैमूर अली खान के हमशक्ल होने की बात को लेकर भी अपनी बात रखी है। बता दें कि सनी के बेटे अशर और तैमूर को लेकर काफी बार कहा गया है कि दोनों एक जैसे दिखते हैं। कुछ दिनों पहले अशर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे देखकर लोग उन्हें तैमूर से कम्पेयर कर रहे थे। तो जब सनी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'जहां तक तैमूर और अशर के हमशक्ल होने की बात है तो मुझे लगता है कि छोटे होने पर कई बच्चे कुछ हद तक एक जैसे ही दिखते हैं। दोनों गोलू-मोलू हैं और दोनों का चेहरा लंबा है। हालांकि मुझे नहीं लगता कि दोनों एक जैसे दिखते हैं। मुझे दोनों क्यूट लगते हैं। मुझे लगता है कि करीना-सैफ और हम काफी लकी पेरेंट्स हैं।'
सनी से इस दौरान पूछा गया कि जब वह बच्चों के साथ बाहर जाती हैं और फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज लेते हैं तो क्या बच्चे असहज महसूस तो नहीं करते? तो सनी ने कहा, 'मैं कभी-कभी उनकी फोटोज को ही सर्च करती हूं क्योंकि मुझे फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई अपने बच्चों की फोटोज बहुत क्यूट लगती है।'
सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही वह वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' में नजर आई थीं।' अब वह फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ नवदीप लीड रोल में होंगे। सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।