Sunday 30 August 2020

3.5 फुट की लड़की बनी माँ - हैण्डसम पति हुआ ख़ुशी से पागल - देखें तस्वीरें

मशहूर टीवी अभिनेत्री जूही असलम को आज कौन नहीं जानता। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं है । वह कामयाबी खूबसूरती को देखकर नहीं बल्कि काबिलियत देखकर मिलती है। ऐसे ही कहानी है अभिनेत्री जूही असलम कि टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही कम हाइट होने के बावुजूद जूही असलम में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

Third party image reference
दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले जूही असलम ने सीरियल 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' से बनाई । दर्शक द्वारा इनके अभिनय को खूब सराया। जिसके बाद जूही और भी कई सारे टीवी सीरीयलों में नजर आ चुकी है। जूही ने पिछले साल इस चोरी छुपे शादी की है, जूही ने अपने शादी के बारे में कभी किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी। आज भी इनके पति का नाम कोई नहीं जान पाए है, आखिरकार मीडिया को इस बात का पता चल ही गया और जूही पिछले साल अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बनी रही ।

Third party image reference
जूही एक बार फिर मां बनने की वजह से सुर्खियों में है। जी हां जूही असलम ने एक बेटे को जन्म दिया है और अपनी जिंदगी से बहुत खुश है। आप सोचिए जिसकी हाइट मात्र 2.5 इंच हो और उसका पति इतना अच्छा और फिर बच्चे की खुशी वाकई में यह उनके लिए बहुत ही अच्छी बात है।