Thursday, 13 August 2020

21 साल बड़े इस एक्टर के साथ ऐसा सीन की थीं माधुरी दीक्षित, आज तक हैं पछताती

हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित। जिन्हे आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं। माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी हैं। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ था। पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी को बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी, लेकिन वह अभिनेत्री बन गयी। माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है।
80 और 90 के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया। उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी लेकिन आपको माधुरी दीक्षित के बारे में एक ऐसा राज जानकर बड़ी ही हैरानी होगी की माधुरी ने आपने फ़िल्मी करियर में एक फिल्म में अपने से 20 साल बड़े एक्टर के साथ इंटिमेट सीन दिये थे जिसका अफ़सोस आज तक माधुरी को है |
कहते है ना की बॉलीवुड के पुराने किस्से तभी सामने आते हैं जब किसी सेलिब्रिटी की फिल्म आने वाली होती है या वो किसी को इंटरव्यू देते हैं तब वे अपने पुरानी फिल्मो से जुड़े कई ऐसे राज बताते है जिन्हें जानकर हर कोई हैरान रह जाता है |ऐसा ही हीएक वाक्या धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ हुआ था. जब उन्होंने विनोद खन्ना के साथ फिल्म दयावान में काम किया था.एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने अपनी और विनोद खन्ना की फिल्म दयावान का एक बड़ा राज खोला|साल 1988 में आई फिरोज खान द्वारा निर्देशित फिल्म दयावान में जब अपने से उम्र में 20 साल बड़े एक्टर विनोद खन्ना के साथ उन्होंने फिल्म में इंटिमेट सीन दिये थे|
बहुत से लोगों को लगा था कि माधुरी उस सीन के लिए राजी नहीं होंगी लेकिन माधुरी ने इस सीन को बखूबी किया जबकि उन दिनों विनोद खन्ना के साथ इंटीमेट सीन्स करने से ज्यादातर एक्ट्रेसेस डरा करती थीं क्योंकि कहा यह जाता था कि विनोद खन्ना अक्सर किस करते समय बहक जाते थे।
'दयावान' फिल्म का गाना आज फिर तुमपे प्यार आया है उन दिनों काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। इसकी एक बड़ी वजह इस गाने में दिए गए माधुरी और विनोद खन्ना के बीच हॉट सीन्स भी थे। फिरोज खान की इस फिल्म में जब माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच किसिंग सीन शूट किया जा रहा था, तब माधुरी को देखते ही विनोद खन्ना ने अपना खो दिया और उनके होंठ ही काट डाले।
इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो माधुरी का जवाब कुछ इस तरह था कि जब कोई एक्टर नया होता है तो उसे वो सब करना होता है जो डायरेक्टर उससे करने को बोलते हैं|लेकिन अब माधुरी को ऐसा लगता है कि वो मना भी कर सकती थी|
इस सीन को माधुरी दीक्षित ने जब फिल्म से हटाने के लिए फिरोज खान को कहा था तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया, नतीजतन फिल्म के इस हॉट सीन की वजह से माधुरी को दर्शकों के काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा, इसीलिए माधुरी दीक्षित को आज भी उस बात का अफसोस है और हमेशा रहेगा | माधुरी उस समय को अपने फिल्मी सफर का सबसे बुरा दौर मानती हैं।