Friday, 19 June 2020

Surya Grahan 2020: 21 जून को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, बरतें ये सावधानियां, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल!

सूर्य ग्रहण 2020 : 21 जून को होगा साल का ...

Solar Eclipse Or Surya Grahan June 2020: सूर्य ग्रहण कब है. 21 जून यानि रविवार को सूर्य ग्रहण लगेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि 21 जून को सूर्य ग्रहण (Eclipse In July 2020) कितने बजे लगेगा या सूतक कब लगेगा (21 june Surya Grahan Time) तो बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार (Solar Eclipse India Timing) सुबह 9:15 आंशिक सूर्य ग्रहण शुरू होगा, जबकि 10:17 पर पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दे सकता है

Solar Eclipse 2020 In India Date And Time: सूर्य ग्रहण कब है. 21 जून यानि रविवार को सूर्य ग्रहण लगेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि 21 जून को सूर्य ग्रहण (Eclipse In July 2020) कितने बजे लगेगा या सूतक कब लगेगा (21 june Surya Grahan Time) तो बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार (Solar Eclipse India Timing) सुबह 9:15 आंशिक सूर्य ग्रहण शुरू होगा, जबकि 10:17 पर पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) दिखाई दे सकता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण रविवार दोपहर ठीक 2:02  मिनट पर समाप्त होगा और 3:04 पर आंशिक ग्रहण समाप्त होगा. यह साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. करीब 6 घंटे तक सूर्य ग्रहण रहेगा. यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) विश्व के कई देशों में दिखाई देगा, जिसमें से भारत, चीन, अफ्रिका, कांगो, इथोपिया, नेपाल, पाकिस्तान आदि हैं.
माना जा रहा है कि मौसम साफ होने पर रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) भी दिखाई दे सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि सूर्य ग्रहण क्या होता है (What Is Solar Eclipse), तो आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जो सूर्य, चंद्र और धरती की एक विशेष स्थिति के चलते होती है. इस सूर्य ग्रहण की खास बात यह है कि यह वलयाकार होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य का अधिकांश भाग ढक देगा.