Monday, 22 June 2020

सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद उनके वीडियो शेयर करते फोटोग्राफर्स पर भड़कीं दीपिका पादुकोण

सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद उनके वीडियो शेयर करते फोटोग्राफर्स पर भड़कीं दीपिका पादुकोण
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में निधन हो गया, वे 34 वर्ष के थे. जल्द ही, अभिनेता की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल से भी अधिक तेजी से फैल गए. हाल ही में, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर पपराजी पर कटाक्ष किया था क्योंकि उन लोगों ने अस्पताल से श्मशान के लिए ले जाए जा रहे सुशांत के शव के वीडियो का कॉमर्शियली यूज किया और इसे मोनेटाइज भी किया. उन्होंने लिखा है कि, ऐसा करने से पहले सुशांत के परिवार की रिटेन कंसेंट जरूरी थी.

दीपिका ने लिखा था, ‘कृपया ध्यान दें,  मेरी रिटेन कंसेंट के बिना मेरी फोटो और वीडियो किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट नहीं किए जा सकते हैं’. एक्ट्रेस ने पोस्ट की शुरुआत एक शब्द से की थी, वह है- ‘सही. लेकिन आपके लिए यह वीडियो न तो लेना ठीक है और न इसे पोस्ट करना. पोस्ट नहीं बल्कि संभवतः इसे मोनेटाइज करना क्या आपके लिए ठीक है, जबकि आपने संबंधित शख्स या उसकी फैमिली से इसकी रिटेन कंसेंट न की हो.’

सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में उनके सह-कलाकार श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रणवीर शौरी, निर्माता एकता कपूर शामिल रहे. सुशांत को आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म 'छीछोरे' में देखा गया था. फिल्म की स्टोरी यह थी कि ‘सूसाइड थॉट्स को कैसे टेकल किया जाए’. फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला साथ ही दर्शकों ने फिल्म की बहुत सराहना भी की थी.