Thursday 25 June 2020

लॉकडाउन नियम तोड़ने पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर लगा जुर्माना; कार जब्त हुई


भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह (Robin Singh)) पर लॉकडाउन नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है और उनकी कार जब्त कर ली गई है।
तमिलनाडु का ये पूर्व क्रिकेटर कार से सब्जी लेने गया था और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन पर 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के फैलाव के कारण चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में कड़ा लॉकडाउन 30 जून तक बढा दिया गया है। इसके तहत लोग जरूरी के लिए घर के आसपास दो किलोमीटर के भीतर ही जा सकते हैं और वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए नियमों में काफी रियायत बरती थी। हालांकि कुछ पश्चिम बंगाल और चेन्नई जैसे राज्यों ने हालात को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन ना हटाने का फैसला किया।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में अतिरिक्त 12 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। चेन्नई में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है।