Thursday, 21 May 2020

TikTok को लेकर बहुत बड़ी खबर


टिक टॉक की बात करें तो आपको पता होगा ही एक चाइनीस कंपनी है। हाल ही में कुछ विवादों के कारण टिक टॉक फिर से सुर्खियों में आ गया है। टिक टॉक के एक बड़े क्रिकेटर ने यूट्यूब की क्रिएटर्स को यूट्यूब से अच्छा खुद को बताया। और यूट्यूब की क्रिएटर्स को कहा कि उनका कंटेंट कॉपीराइट वाला कंटेंट है। और बहुत सी बातें टिकटोक की क्रिकेटर्स द्वारा कहीं गई।
जिसके बाद पलटवार करते हुए बहुत से यूट्यूबर ने टिकटोक की कैटर्स पर रोस्ट बनाया। जिसमें  के वीडियोस के बारे में बताया गया कि टिक टॉक व कोई भी फेमस हो जाता है और टिकटोक पर टैलेंट की कोई जगह नहीं है यहां बस बेकार वीडियो ही चलती है।
यह बात यहीं तक खत्म नहीं हुई यूट्यूब में सबसे बड़े रोस्टर कैरी मी नाटी ने टिक टॉक पर पोस्ट किया जो वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा वायरल हुई जिसमें कैरी मी नाटी ने टिक टॉक यूजर्स को टारगेट किया और उन पर बहुत सी बातें कहीं जोकि एंटरटेनमेंट के लिए थी।
लेकिन कैरी मी नाटी की वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया जिसका गुस्सा कैरी मी नाटी के फैंस ने टिक टॉक पर उतारा और टिक टॉक पर लाखों की तादात में टिकटोक को 1 स्टार रेटिंग दी टिकटों की रेटिंग 4.7 से घटकर 1.3 हो गई है जो कि टिकटों के लिए अच्छा नहीं है।
और ट्विटर पर भी टिकटोक को बैन करने के लिए # ट्रेंड कर रहा है जिसमें टिकटोक को पूर्णता इंडिया से बैन करने के लिए कहा जा रहा है।