Friday, 22 May 2020

जायफल का सेवन करने से दूर होती है ये समस्याएं ,जरूर जान ले ये बातें


अक्सर मौसम में बदलाव आने के कारण आपके छोटे से बच्चे को दस्त यानी डायरिया की समस्या हो जाती है, बच्चे को डायरिया हो जाने पर उसे बार बार दस्त लगने लगते है। जिसके कारण आपका बच्चा बहुत कमज़ोर हो जाता है। हर वक़्त रोता रहता है,ऐसे में आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं ह।
ऐसे दूर करें दस्त की समस्या:
# सौंफ को पीसकर उसका पाउडर बना ले। अब इस पाउडर को थोड़े से पानी में थोड़ी देर के लिए डालकर छोड़ दे। अब इसमें थोड़ा सा बेलगिरी मिलाकर अपने बच्चे को पिलाये।
# बच्चो की दस्त की समस्या को ठीक करने के लिए थोड़े से अनार के छिलकों को सुखाकर पीस ले। अब इसके पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर बच्चे को दिन में 3-4 बार खिलाये.ऐसा करने से दस्त बंद हो जाते हैं।
# बेल को पीस कर पेस्ट बना लें और दस्त की समस्या होने पर अपने बच्चे को दिन में दो या तीन बार इस पेस्ट को खिलाएं।
# जायफल के इस्तेमाल से भी बच्चे की दस्त की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जायफल को पीसकर हलके गर्म पानी के दिन में 2-3 बार बच्चे को खिलाएं। दस्त आना बंद हो जाएंगे।