Wednesday, 13 May 2020

झांसी: तेज आंधी और तूफान के साथ ओलावृष्टि ने मचायी तबाही

झांसी: तेज आंधी और तूफान के साथ ओलावृष्टि ने मचायी तबाही
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में रविवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचायी। पूरे जनपद में दोपहर से मौसम ने करवट बदलनी शुरू की और मौसम का कहर कही आंधी तो कहीं तूफान और कहीं जबरदस्त ओलावृष्टि के रूप में सामने आया। कई स्थानों पर बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सड़कों पर सफेद चादर बिछा दी। जनपद मुख्यालय झांसी में दोपहर बाद आई आंधी के साथ हल्की बारिश ने जहां मौसम खुशनुमा कर दिया वहीं यहां से महज 15-20 किमी की दूरी पर स्थित बड़ागांव और चिरगांव में आंधी के साथ जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।
मोंठ में भी तेज आंधी और भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी तो गरौठा, गुरसरांय में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। कई गांवों और कस्बों में कच्चे मकानों पर पड़ीं टीन की चादरें उड़ गयी, बिजली के तार लटक गये और खंभे टूट गये। इससे इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी। गुरूसरांय- मऊरानीपुर मार्ग पर ग्राम पाण्डवहा में मेन बस स्टैंड पर एक दुकान के पास लगा पुराना भारी भरकम नीम का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर जाने से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया इससे दोनो तरफ मालवाहक वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लग गई। भारी भरकम पेड़ के गिरने से विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पाण्डवहा, राजापुर और बड़वार में तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे मिट्टी की बनी कच्ची ईटें और गुम्मे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पाण्डवहा का पेट्रोल पंप भी मौसम की मार से नहीं बच पाया यहां के निवासी सुन्दर लाल रायकबार और लतीफ खां के मकान पर नीम के पेड़ की डाल गिर जाने मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा जनपद के कस्बा रेवन,मऊरानीपुर, बंगरा और बरुआसागर समेत इस क्षेत्र में आने वाले सैकड़ों गांवों में मौसम की मार ने असर दिखाया । समाचार लिखे जाने तक मऊरानीपुर क्षेत्र में पानी बरस रहा था और महानगर में तेज ठण्डी हवा के साथ हल्की बारिश का दौर जारी था।