Wednesday, 13 May 2020

भूखे मरने लगे तो पैदल ही निकले अपने गांव को, मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द

  1. भूखे मरने लगे तो पैदल ही निकले अपने गांव को, मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द

भूखे मरने लगे तो पैदल ही निकले अपने गांव को, मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द

बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वें पर प्रवासी मजदूरों का लगातार चलना जारी है। पुलिस से बचने और पिटाई के डर से मजदूर एक्सप्रेस वे के बराबर बराबर खेतों के रास्ते गुजर रहे हैं। सोमवार को दोपहर के समय हरियाणा से प्रतापगढ़ गोंडा जा रहे किशन, श्यामा, दीपक, सुनील, चरण सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के रेवाड़ी मे मजदूरी का काम करते थे। लेकिन तीसरा लाकडाउन लगने के बाद जब वह भूखे मरने लगे तो पैदल ही अपने अपने गावों के लिए निकल पड़े।
उन्होंने बताया कि रोड पर चलते हैं तो पुलिस उन्हें मारती है। इसलिए वह जगलों के रास्तों से भूखे प्यासे गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोई उनकी मदद कर देता है तो वह