ईशान खट्टर और विजय देवरकोंडा - इस साल 2020 में रिलीज हो रही ई खट्टर की फिल्म 'खाली पिली' और विजय देवरकोंडा की सुपरहिट 'फिल्म टैक्सीवाला' की कहानी एक ही है. हालांकि इसमें काम करने वाले ईशान खट्टर और विजय डेवरकोंडा की फीस में काफी अंतर है. ईशान को इस फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपए की फीस मिली है जबकि विजय को इसी कहानी की फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
कार्तिक आर्यन और विष्णुवर्धन - इस साल कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे. जैसा कि भूल भुलैया की पहली फिल्म मलयालम फिल्म की फिल्म 'Manichitrathazhu' की कहानी पर बनाई गई थी. वहीं भूल भुलैया 2 को 2010 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'Aptharakshaka' की कहानी पर बनाई जा रही है. जिसके हीरो विष्णुवर्धन थे. कार्तिक को इस फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है जबकि विष्णुवर्धन को इस फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
अहान शेट्टी और कार्तिकेय गुम्माकोण्डा - इस साल 2020 की फिल्म 'तड़प' से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू करेंगे. ये फिल्म 2018 की सुपरहिट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म आर एक्स 100 के कांसेप्ट पर बनाई जा रही है. अहान और कार्तिकेय ने एक ही कहानी पर फिल्म बनाई लेकिन इनकी फीस में काफी अंतर है. अहान शेट्टी को इस फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपए की फीस मिल है. कार्तिकेय को इस फिल्म के लिए करीब 80 लाख रुपए की फीस मिली थी.
इमरान हाशमी और पृथ्वीराज सुकुमारन - इस साल इमरान हाशमी की सुपरनैचरल हॉरर फिल्म 'एज्रा' की कहानी 2017 की सुपरहिट मलयालम फिल्म 'एज्रा' पर बेस है. जिसमे पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे. एक ही कहानी पर काम करने वाले इन एक्टर्स की फीस में काफी अंतर है. इमरान हाशमी को इस फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन को इस कहानी की फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
टाइगर श्रॉफ और आर्य - इस साल रिलीज होने वाली टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' तमिल फिल्म 'वेट्टई' की रीमेक है जिसमे आर्य एक्शन करते नजर आए थे. वहीं आर माधवन उनके बड़े भाई के किरदार में नजर आए थे. एक ही कहानी की फिल्म में काम करने वाले टाइगर और आर्य की फीस में काफी अंतर है. आर्य को इस फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपए की फीस मिली थी. वहीं इसी कहानी की फिल्म में काम करने के लिए टाइगर को करीब 8 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.