Tuesday, 19 May 2020

घर की कुबेर दिशा में रख लें इनमे से बस 1 चीज, पैसों की होगी बरसात !


वास्तु के हमारे भाग्य के ऊपर बहुत ही प्रभाव पड़ता है। और लोग धन प्राप्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र के उपाय भी करते है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय जिन्हे करने से आपकी सभी समस्या समाप्त हो जाएँगी। घर-दुकान में उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है। यह दिशा सुख-सुविधा व धन लाभ दिलाने वाली माना जाता है। अगर इस दिशा में वास्तु अनुसार कुछ खास वस्तुएं रखी जाएं तो भगवान कुबेर के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा घर-दुकान पर बनती है और वहां धन लाभ होने के योग बनने लगते हैं। जानिए भगवान कुबेर से जुड़ी 5 खास चीजें तो कुबेर की दिशा में रखनी चाहिए।

# अपने घर या दुकान में तांबे के कलश में जल भरकर उस पर श्रीफल रखकर घर या दुकान की उत्तर दिशा में इस स्थापित करना करना। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

# अपने घर या दुकान की उत्तर दिशा में हरे रंग का पिरामिड रखना शुभ होता है। इससे वहां से सभी वास्तु दोष खत्म होने लगते हैं।

# अपने घर या दुकान की उत्तर दिशा में तीन सिक्के लाल कपड़े में बांधकर इस तरह रखना चाहिए, जहां किसी की भी नजर उन पर न पड़ें।

# अपने घर या दुकान की उत्तर दिशा में कछुए की तस्वीर या मूर्ति रखने से धन हानी से बचाव होता है, साथ ही साथ धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।