Tuesday, 17 March 2020

Coronavirus: कोरोनावायरस के चलते आइसोलेशन में हैं दिलीप कुमार, तबीयत में हो रहा सुधार


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के केस कम होने के बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इस कड़ी में सदाबहार एक्टर दिलीप कुमार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- 'सायरा कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, मुझे कोई संक्रमण न हो इसलिए मुझे पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन किया गया है'
बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर निगरानी रख रहे है। आपको बता दें कि कोरोना ने हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को अपने चपेट में ले लिया है। टॉम हैंक्स अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे, जहां उन्हें और उनकी पत्नी की हालत बिगड़ी और इलाज कराने पर कोरोना का पता चला। फिलहाल, टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी आइसोलेशन में है। इनके अलावा, जेम्स बॉन्ड सीरिज की 'क्वांटम ऑफ सोलेस' में नजर आई एक्ट्रेस ओल्गा कुरलेंको भी कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।
I am under complete isolation and quarantine due to the . Saira has left nothing to chance, ensuring I do not catch any infection.
477 people are talking about this
भारत की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के अब तक 125 मामले आ चुके हैं। वहीं नोएडा से दो और नए मामले सामने आए हैं, जिनके बाद इन मामलों की संख्‍या 127 हो गई है। भारत में अभी तक कुल 3 लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वहीं स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला भी लिया गया है। कई शहरों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद किए गए है। मुंबई में टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है।