Friday, 6 March 2020

रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज आज से, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने, इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण


दुनिया भर में आए दिन सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या को देख हर कोई बहुत ही चिंतित है। आज के दौर में सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण रोड और ट्रेफिक के नियमों को नहीं समझना है। इसी मामले में जागरूकता फैलाने के लिए आज से भारत में पहला रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़ा सामाजिक काम करने का कदम माना जा रहा है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज आज से
वैसे इस मामले में भारत में पिछले साल इसकी एक छोटी सी शुरुआत हुई थी लेकिन इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज बड़े स्तर पर खेली जाएगी जहां पर भारत के पूर्व दिग्गजों के साथ ही विश्व क्रिकेट की प्रमुख बड़ी टीमों के खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
रोड सेफ्टी को लेकर ही आज से मुंबई में पहला एडिशन शुरू होने जा रहा है। इसे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का नाम दिया गया है। जिसमें भारत के अलावा, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल होने जा रही हैं।
सचिन तेंदुलकर की भारत और ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच
इसी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं जिसमें भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे तो वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी ब्रायन लारा के हाथों में रहेगी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है जिसमें सभी टीमें आपस में एक-एक बार खेलेंगी। इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
कलर्स टीवी नेटवर्क पर किया जाएगा मैच का सीधा प्रसारण
इस मैच के माध्यम से एक बार फिर से सभी टीमों के पूर्व चहेते खिलाड़ी मैदान में उतरने जा रहे हैं। जिसमें भारत लीजेंड्स की बात करें तो यहां से सचिन के अलावा वीरेन्द्र सहवाग , युवराज सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ी मैदान में होंगे तो वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से भी ब्रायन लारा के साथ ही शिवनरेन चन्द्रपाल और रामनरेश सरवन जैसे खिलाड़ी होंगे।

इस मैच का ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा कलर्स टीवी नेटवर्क ने ले रखा है जिनके चैनल कलर्स मल्टीप्लेक्स और साथ ही मोबाइल एप वूट पर इसका प्रसारण किया जाएगा। साथ ही जीयो टीवी पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।
दोनों टीमें हैं इस तरह
भारत लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, अजीत आगरकर, संजय बांगड़, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, साइराज बहुतुले, समीर दीघे
वेस्टइंडीज लीजेंड्स- ब्रायन लारा, योहान ब्लैक, शिवनरेन चन्द्रपाल, रामनरेशन सरवन, एडम सनफॉर्ड, कार्ल हूपर, डेंजा हयात, डैरेन गंगा, पेड्रो कोलिंस, रिचर्ड रिडले, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन