Tuesday, 17 March 2020

कोरोना इफेक्ट: फ्रेंच ओपन भी टला, जानें टूर्नामेंट की नई तारीख


कोरोना वायरस के कहर से खेल की दुनिया में भी हड़कंप मचा है. खेल आयोजनों पर कोरोना का ग्रहण लग चुका है. इसी कड़ी में प्रतिष्ठित फेंच ओपन टेनिस भी जुड़ गया है. पेरिस की लाल बजरी पर होने वाला साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है.
आयोजकों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट को टाला गया है. स्थिति अनुकूल रही तो यह टूर्नामेंट अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
इससे पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच आयोजित होना था. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्रेंच ओपन 2020 रोलां गैरा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.'

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने कहा, 'पूरी दुनिया COVID-19 से जुड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से प्रभावित है. अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 तक खेला जाएगा. नई तारीख का मतलब होगा कि टूर्नामेंट यूएस ओपन के ठीक एक सप्ताह बाद शुरू होगा.