Tuesday, 17 March 2020

क्या शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के लिए नियम विरुद्ध खोला गया जिम? संचालक ने दी सफाई


कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा है। भारत में भी इस वायरस को लेकर लोगों के दिल में दहशत है। देश में लगभग हर दिन इस वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्यों में एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, मॉल और जिम बंद कर दिए गए हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में कई सेलेब्स के वीडियो वायरल हुए है, जिसमें वे घर पर ही वर्कआउट करते नजर आए। खबरों की मानें तो नियम के विरुद्ध जाकर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी के लिए जिम खोला गया। इतना ही नहीं, दोनों को जिम के बाहर स्पॉट भी किया गया। इस मामले में जिम के मालिक ने अपनी सफाई पेश की है।
बताया जा रहा है कि शाहिद और मीरा के लिए बांद्रा स्थित जिम खोला गया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह जिम पूरे दिन बंद था, लेकिन शाम लगभग 5.30 बजे खोल दिया गया और शाहिद ने वहां लगभग 2 घंटे तक वर्कआउट किया। जिम के मालिक युधिष्ठिर जयसिंह ने मुंबई मिरर से खास बातचीत में बताया कि शाहिद कपूर दूसरे काम से आए थे। उन्होंने कहा, 'शाहिद कपूर और मीरा जिम आए थे, लेकिन वर्कआउट करने के लिए नहीं। दरअसल, वे जिम में इक्विप्मेंट लेने के लिए आए थे, जो उन्होंने पहले ऑर्डर किए थे।
युधिष्ठिर ने आगे बताया कि शाहिद कपूर चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान चोट लगने के बाद उन्होंने मुझे कुछ जिम का सामान लाने के लिए कहा था। वह अपना इक्विपमेंट लेने के लिए जिम पहुंचे थे। मैं जिम में उन्हें इक्विपमेंट्स को इस्तेमाल करने का सही तरीका बता रहा था। उन्होंने आगे कहा कि जिम को लेकर किसी भी तरह का नियम नहीं तोड़ा गया है। सरकार के आदेश के बाद से ही जिम बंद है। हालांकि, इस मामले को लेकर शाहिद की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।