Saturday, 7 March 2020

वीरेंद्र सहवाग के तूफ़ान में उड़ी ब्रायन लारा की टीम, मात्र 57 गेंद पर खेली 74 रन की पारी, लगाए इतने चौके


क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों को लेकर शुरू कि गई रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मैच में सामना हुआ इंडिया लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच। जिसमें पहले मैच में ही इंडिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
टॉस जीतकर इंडिया लेजेंड्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम ने 20 ओवर ने 8 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से मुनाफ पटेल ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज लेजेंड्स से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया लेजेंड्स की टीम ने 18.2 ओवर की गेंद में 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए। इंडिया लेजेंड्स की ओर से सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए। उन्होंने 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 74 रनों की नाबाद पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग को इस ताबड़तोड़ विस्फोटक पारी के कारण मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

दोस्तों क्रिकेट से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए क्रिकेट की खबरों से जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमारे चैनल को इसे लाइक करे शेयर करें और कमेंट करें।