Thursday, 27 February 2020

महिला T20 WC: NZ को 3 रन से रौंदकर IND ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, इसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच

जंक्शन ओवल, मेलबर्न में आज वीमेंस टी-20 वर्ल्डकप का 9वां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को अंतिम गेंद पर 3 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत इस वीमेंस टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

भारत की बल्लेबाजी :-

Third party image reference
इस मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे शेफाली ने 4 चौके और 3 छक्के लगाये. वहीँ तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड टीम को जीतने के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी :-

Third party image reference
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने अंतिम गेंद पर यह मैच 3 रन से जीत लिया. न्यूजीलैंड क तरफ से एमिलिया कैर ने सबसे ज्यादा 34 रन नाबाद बनाये. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Third party image reference
इस तरह भारत ने यह मैच अंतिम गेंद पर 3 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है.

Third party image reference
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी और शिखा पांडे ने मिलकर 1-1 विकेट अपने नाम किये.

इसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच :-

Third party image reference
इस मैच में शेफाली वर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Third party image reference
इस मैच में उन्होंने 46 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे 3 छक्के शामिल थे.

बने कई विश्व कीर्तिमान :-

Third party image reference
1. इस टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा ने 172 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वो इस वर्ल्डकप में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं.

Third party image reference
2. दीप्ति शर्मा ने आज टी-20 में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. टी-20 में ऐसा करने वाली वो भारत की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले पूनम यादव, झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ऐसा कर चुकी हैं.
3. शेफाली वर्मा इस वर्ल्डकप में लगातार 2 मैच में कम से कम 3 छक्के जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मैच में उन्होंने 3 छक्के जड़े. जबकि इससे पहले वाले मैच में उन्होंने 4 छक्के जड़े थे.
4. शेफाली वर्मा इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली संयुक्त रूप से पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट की बराबरी ली. अब दोनों के नाम 114 रन दर्ज हो गए हैं.

देखें पॉइंट टेबल :-

Third party image reference


इस मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर भारत ने वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत तीनों मैच में जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. अब उसके पास कुल 6 पॉइंट हो गए हैं.