Tuesday, 4 February 2020

IND vs NZ 1st ODI: श्रेयस अय्यर का शानदार शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 348 रनों का लक्ष्य


स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन के सिडोन पार्क में खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वही श्रेयस अय्यर का शानदार शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 348 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने 28वें ओवर में एक रन लेकर अपने वनडे करियर का 58वां अधर्शतक जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में इश सोढ़ी ने एक शानदार गुगली पर बोल्ड कर दिया। कोहली और अय्यर के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। यो दोनों ही बल्लेबाज अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे। भारत को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जब वो विकेट के पीछे टॉम लेथम द्वारा 20 रन से स्कोर पर कैच किए गए। भारत का दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा 32 रन के स्कोर पर वो टिम साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।
ऐसा रहेगा मौसम

हैमिल्टन की इस पिच पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि नमी 48 फीसदी होगी। तापमान 25 से 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
दोनों टीमें इस प्रकार है.......
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम (कप्तान, विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हेमिश बेनेट...

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह