Monday, 10 February 2020

भारतीय क्रिकेटरों को मारने के लिए बल्ला ले आए थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, जाने पूरा माजरा


क्रिकेट के मैदान पर अक्सर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं. लेकिन कई बार इस मैदान पर खेल भावना की मिसाल भी पेश होती .है लेकिन अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच जो कुछ हुआ, वह शर्मसार कर देने वाला है. खिलाड़ियों ने मैच के बाद खेल भावना को तार-तार कर दिया.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ना केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथापाई की, बल्कि उन्हें गालियां भी दी. इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी बैट और स्टंप लेकर भारतीय खिलाड़ियों की ओर आक्रामक तरीके से आगे बढ़े. यह सारी घटना मैदान के बीचो-बीच अंपायर की मौजूदगी में हुई. बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जैसे ही जीत हासिल की, सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए बीच मैदान पर पहुंच गए.
लेकिन कुछ खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक कमेंट करने लगे, जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने एतराज जताया. इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी और भी ज्यादा आक्रामक हो गए और देखते ही देखते परिस्थिति काफी बिगड़ गई. कुछ खिलाड़ियों ने तो बल्ला और स्टंप लेकर भारतीय क्रिकेटरों को मारने की भी कोशिश की.

मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- हमें लगता है कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों का व्यवहार बहुत गंदा था. मुझे लगता है ऐसा नहीं होना चाहिए था. वह काफी आक्रामक दिख रहे थे. बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने मैच खत्म होने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों द्वारा की गई हरकतों के लिए माफी मांगी और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.