Monday, 3 February 2020

पाक क्रिकेटर अकमल फिर विवादों में फंसे, ट्रेनर के सामने उतारे


कराची. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर विवादों में फंस गये हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उमर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद नाराजगी में अपने कपड़े उतार दिये. जिससे वह आचारसंहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिटनेस टेस्ट के दौरान उमर अकमल के शरीर का फैट अधिक निकला. इसपर अकमल ट्रेनर पर भड़क गये. उन्होंने कपड़े उतारकर ट्रेनर से कहा कि फैट कहां है. इसके बाद फिटनेस जांच करने वाली टीम ने इसकी शिकायत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कर कर दी. इस खराब व्यवहार के लिए उमर पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उन्हें अगले घरेलू सत्र से भी बाहर रखा जा सकता है.
उमर पहले भी अपने खराब व्यवहार के कारण विवादों में रहे हैं. साल 2017 में उन्हें इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी से वापस भेज दिया गया था. उस समय भी फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर अकमल के खिलाफ तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने कार्रवाई की थी. उमर के अलावा कामरान अकमल और सलमान बट्ट भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गये हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को पीसीबी ने अनुबंधित भी नहीं किया है.