Monday, 3 February 2020

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका


रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. इस सीरीज़ से भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे. इसी के बाद रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं. ऐसे में मयंक ही ओपनिंग करेंगे. शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में जगह दी गई है. ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच पहला 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से मयंक ने टीम में जगह बनाई है.
न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल
पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी
दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी
तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव,नवदीप सैनी, मनीष पांडे, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम
विराट कोहली (कप्तान), चेतश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, आर. जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मो. शमी, , ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी
दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च
Like, Follow and Subscibe