Monday, 10 February 2020

अगर आपकी हथेली पर भी बनते है ये निशान, कसम से बेहद खुशनसीब है आप


समुद्र शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति की हथेली उसके बारे में बहुत कुछ बताती है। रेखा के माध्यम से हम जीवन में बहुत सारी चीजों के बारे में जान सकते हैं। हस्तरेखा ज्ञान हम किसी भी व्यक्ति की हथेली देखकर पता लगा सकते हैं कि उसकी लकीरें करियर नौकरी व्यवसाय के बारे में क्या बताती है? हम यह भी आसानी से जान सकते हैं कि व्यक्ति किस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा तो आइए आपको बताते हैं।

अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत उठा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति के शुक्र देवता पर लगातार कृपा बनी रहती है। और वे लोग शुक्र से संबंधित कारोबार में अपना कार्यक्षेत्र बनाते हैं। ऐसे व्यक्ति संदीप चला पत्रकारिता रंगमंच साहित्य टू टेबल्स क्षेत्र में कामयाब होते हैं।
जिलों की हथेली में सूर्य पर्वत और भरा हुआ होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में सरकारी नौकरी इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलीटिशियंस या फिर किसी उच्च अधिकारी के पद पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं और ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में बहुत खुश होते हैं।
जिन लोगों की हथेलियों पर बुध पर्वत उभरा हुआ होता है। वह लोग बैंकिंग वाणिज्य लेखन पत्रकारिता वकालत विज्ञान दवाइयों आदि कारोबार में अपना करियर बनाते हैं।
जिस भी किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत की जगह भरी हुई होती है। वह व्यक्ति अपने क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा काम करते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। यह लोग ज्योतिषी बनते हैं या फिर किसी क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल होता है।
जिस व्यक्ति की हथेली का शनि पर्वत उभरा हुआ होता है। वह व्यक्ति शनि प्रभावी होते हैं और ऐसे व्यक्ति जीवन में खूब सफलता हासिल करते हैं। आपको बता दें कि इन लोगों को जीवन में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। ऐसे लोग अपना करियर ठेकेदारी रियल एस्टेट बिजनेस कामयाबी पाकर करते हैं।