Tuesday, 11 February 2020

रोहित या कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के नाम है 24 दिन में 5 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड


दोस्तों आज हम मेरी इस पोस्ट के जरिए बात करेंगे विश्व क्रिकेट के इस इकलौते बल्लेबाज के बारे में जिसने मात्र 24 दिनों के अंदर 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। आइए दोस्तों जानते हैं कि कौन सा है यह बेहतरीन बल्लेबाज।
दोस्तों आप ने विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज देखे होंगे जो मैच की पहली गेंद से बेहद ज्यादा आक्रमक होकर क्रिकेट खेलते हैं। चाहे वह टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हो, ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हो या फिर वेस्टइंडीज टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हो लेकिन दोस्तों इनमें से कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जिसने मात्र 24 दिनों के अंतराल में 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता हो।
दोस्तों इस समय विश्व क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। दोस्तों यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। जी हां दोस्तों सचिन तेंदुलकर ने 1 अप्रैल 1999 से लेकर 24 अप्रैल 1999 तक ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। दोस्तों इसमें सचिन तेंदुलकर के द्वारा खेली गई शारजाह में 138 और फाइनल में 143 रनों की पारी भी शामिल है जो क्रिकेट प्रेमियों को आज भी याद है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही शानदार पोस्ट पढ़ने के लिए आज ही हमारे इस चैनल को फॉलो करें।