Tuesday, 11 February 2020

क्या टी-20 विश्व कप में युज़वेंद्र चहल को रिप्लेस करेंगे रवि बिश्नोई, हरभजन सिंह ने दिया यह जवाब


भारत की अंडर-19 टीम के बेहतरीन गेंदबाज रवि बिश्नोई को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. हरभजन सिंह ने रवि विश्नोई की बहुत तारीफ की. बता दें कि रवि बिश्नोई ने अंडर-19 विश्व कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने रवि बिश्नोई को लेकर बड़ी बात कह दी. पत्रकार ने हरभजन सिंह से रवि बिश्नोई और युज़वेंद्र चहल को लेकर सवाल पूछा जिसका उन्होंने बहुत ही शानदार जवाब दिया.
हरभजन सिंह से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में रवि बिश्नोई रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम से रिप्लेस कर सकते हैं. तो हरभजन सिंह ने कहा- बिश्नोई की तुलना अभी आप किसी से मत करिए. मैं उसे समय के साथ आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं. उसने अभी तक अच्छा किया है और अब उसे देखना होगा कि उसे आगे कैसे बढ़ना है, जिसमें आईपीएल और रणजी मैच भी शामिल होंगे. अगर वह वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें जरूर कंसीडर किया जाएगा. लेकिन मैं उन्हें गुगली से ज्यादा लेग स्पिन गेंद करते हुए देखना चाहता हूं.
हरभजन सिंह ने रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा- अंडर-19 वर्ल्ड कप में उसने जैसी गेंदबाजी की देख कर बहुत अच्छा लगा. लेकिन अच्छा होता अगर भारत विश्व कप जीतकर लौटता. भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल है और राहुल चाहर और रवि बिश्नोई पूल में है. अमित मिश्रा को नहीं भूलना चाहिए जिनके बारे में अब बात नहीं होती है. लेकिन मुझे लगता है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है.