Monday, 10 February 2020

अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान की भारत से हुई हार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कही ये बात


भारतीय क्रिकेट इन दिनों विश्व क्रिकेट में सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम में चाहे महिला क्रिकेटर हो या पुरुष क्रिकेटर या फिर अंडर-19 स्तर पर खेल रहे जूनियर क्रिकेटर हो हर जगह पर एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं जो क्रिकेट जगत में अपना नाम कर रहे हैं।
हर वर्ग में भारतीय क्रिकेट है पाकिस्तान से आगे
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट पूरी कोशिश में लगा है कि वो किसी तरह से भारत की तरह की प्रतिभा को आगे लेकर आए लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है और उन्हें हर बार भारतीय क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीनियर पुरुष क्रिकेट वर्ग में हो या जूनियर क्रिकेट वर्ग या फिर महिला क्रिकेट वर्ग हो उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती है। इसी तरह से इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।अ
अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाक को किया बुरी तरह से पस्त
भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त अंदाज में 10 विकेट से मात देकर एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईना दिखाया। अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखा है।
पाकिस्तान क्रिकेट की जूनियर टीम की भारत के हाथों करारी हार को पाकिस्तान अब तक भूल नहीं सका है। एक तरफ पाकिस्तान के फैन अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में भी इस हार का दर्द साफ दिखायी दे रहा है।
पाकिस्तान अंडर-19 की हार पर एजाज अहमद ने कही ये बात
इसी हार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने याद करते हुए ना केवल इसको लेकर निराशा जतायी बल्कि साथ ही ये तक कहा कि अगर वो ठीक होते तो पाकिस्तान के लिए मैदान में उतरकर उनकी मदद करते।
Ijaz Ahmed "I was hurt by the defeat to India Under 19s and we should have put up a fight in that match. But I cannot go onto the ground and hold the bat for the players, all I can do is advise them"
107 people are talking about this

एजाज अहमद ने पाकिस्तान अंडर-19 टीम की भारत के हाथों हार के बाद कहा कि ' मैं अंडर-19 क्रिकेट वर्ग की आयु के मैच में भारत की से मिली हार से बहुत ही आहत हूं और हमें उस मैच में संघर्ष करना चाहिए था। लेकिन मैं मैदान पर नहीं जा सकता था। और खिलाड़ियों के लिए बल्ला नहीं पकड़ सकता हूं। केवल उन्हें सलाह दे सकता हूं।'