Wednesday, 12 February 2020

शिखर धवन बोले- ये खिलाड़ी 12वें नंबर पर खेलते हुए भी शतक जड़ सकता है !


टीम इंडिया के नियमित ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने केएल राहुल के बैटिंग की प्रशंसा की है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिर मैच में केएल राहुल ने शतक जड़ा। धवन ने उनकी शतकीय पारी के बाद प्रशंसा करते हुए कहा कि 12वें नंबर पर भी केएल राहुल बैटिंग करते हुए शतक बना सकते है।
भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध करारी हार मिली। मगर केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने वनडे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इन्होंने 3 वनडे मैचों में 102 की औसत से कुल 204 रन बनाए। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
धवन ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में केएल राहुल के बनाए शतक पर सोशल मीडिया पर अपनी राय दी। शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि 'बहुत अच्छा और शानदार शतक भाई, ऐसे ही मजबूती से खेलते रहो। जिस तरह से इस समय आप बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर आप 12वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो वहां भी शतक बना सकते है।'
मालूम हो कि शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को न्यूजीलैंड के विरुद्ध पाँच टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। राहुल ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाते हुए शानदार इनिग खेली। 5 टी20 मैचों की सीरीज में राहुल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 224 रन बनाए थे।
बता दें कि न्यूजीलैंड के दौरे पर केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में मौका मिला है। पहले पांच टी20 मुकाबलों में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप खेला। टी20 में उन्होंने ओपनिंग की लेकिन वनडे में इन्होंने 5वें नंबर पर बैटिंग की। रोहित शर्मा के 5वें टी20 मैच में चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने कप्तानी भी की थी।