संक्रांति 2020 ( तानाजी वर्सेज छपाक)
जनवरी में संक्रांति का त्योहार बॉलीवुड के लिए साल की सबसे बेहतरीन वीकेंड में से एक होती है। इस समय रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार करती है। इस बार अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की फिल्मों का क्लैश होने वाला है। दोनों ही फिल्में काफी अलग-अलग तरह की है। तानाजी के ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। वहीं छपाक का ट्रेलर रिलीज किया जाना अभी बाकी है। दोनों ही फिल्में 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है।
मई 2020 ( कुली नं 1 वर्सेज ब्लैक विडो)
मार्वल स्टूडियोज की फिल्में भारत में खूब कमाल दिखाती है। ब्लैक विडो जैसी बड़ी फिल्म भारत में भी बड़ा कारोबार कर सकती है। इस फिल्म को 30 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जा रहा है। वरुण धवन की कॉमेडी फिल्म कुली नं 1 बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को दस्तक देने जा रही है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।
ईद 2020 ( लक्ष्मी बॉम्ब वर्सेज राधे)
ईद पर पहले सलमान खान की 'इंशाल्लाह' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की टक्कर होने वाली थी। ऐसा तो नही हो पाया पर अब अक्षय दूसरी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' तो सलमान 'राधे' लेकर आ रहे है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंचना' की रीमेक होगी। वहीं सलमान खान स्टारर 'राधे' कोरियन फिल्म की आधिकारिक रीमेक होगी। दोनों ही फिल्मों का महाक्लैश 22 मई 2020 को देखने को मिलने वाला है।
जुलाई 2020 (शमशेरा वर्सेज भूल भुलैया 2 वर्सेज आरआरआर)
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक्शन फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म को 31 जुलाई को रिलीज किया जाने वाला है। अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' भी 31 जुलाई को रिलीज की जा रही है। 30 जुलाई 2020 को साल की सबसे महँगी फिल्म 'RRR' रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है इस फिल्म का बजारत 350-400 करोड़ के बीच है।
स्वतंत्रता दिवस 2020 (भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया वर्सेज अटैक)
अजय देवगन, संजय दत्त और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म वॉर ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' एक बेहतरीन और सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय एयर फाॅर्स के कमांडर विजय कार्णिक के किरदार में नजर आने वाले है। दूसरी ओर जॉन अब्राहम की धाकड़ एक्शन फिल्म भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज की जाने वाली है। दोनों ही फिल्मों को 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया जा रहा है।
दिवाली 2020 (पृथ्वीराज वर्सेज धाकड़)
चंद्रप्रकाश द्धिवेदी के निर्देशन में बन रही हिस्टॉरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म को भव्य स्तर पर तैयार किया जा रहा है। दूसरी ओर कंगना रनौत की एक्शन फिल्म 'धाकड़' भी दिवाली के वीकेंड पर रिलीज की जाने वाली है। दोनों ही फिल्में 13 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है।
क्रिसमस 2020 ( लाल सिंह चड्ढा वर्सेज बच्चन पांडे)
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को 25 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'Forrest Gump' की आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बच्चन पांडे' से होने वाली है। अक्षय कुमार इस फिल्म से काफी समय बाद दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही बड़ी फिल्में एक साथ टकराने वाली है।