आईपीएल का सीजन जब भी आता है हर बार बहुत सारा मनोरंजन साथ लाता है। भारत मे इस खेल को त्यौहार से कम नही माना जाता। आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां विश्व के बड़े बड़े खिलाड़ी नज़र आते है। आज हम आपको आईपीएल के ही शानदार रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। हम अपनी आज की पोस्ट में आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो के बारे में बताएंगे।
Third party image reference
5. एबी डिविलियर्स
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेलने वाले मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स इस सूची में नंबर 5 पर है। डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले है जिनकी 142 पारियों में डिविलियर्स ने 4395 रन बनाए और साथ ही 03 शतक भी लगाए।
Third party image reference
4. शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी और आईपीएल में चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत करने वाले शेन वाटसन इस सूची में नंबर 4 पर है। वाटसन ने आईपीएल में 134 मैचों की 130 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3575 रन बनाए है और साथ ही 04 शतक भी लगाए है।
Third party image reference
3. डेविड वार्नर
आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले डेविड वार्नर इस सूची में नंबर 3 पर है। वार्नर का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहता है उन्होंने आईपीएल में अब तक 126 मुक़ाबले खेले है जिसमे सभी मैचों में बल्लेबाजी करते हुए वार्नर के बल्ले से 4706 रनों की साथ साथ 04 शतक भी निकले।
Third party image reference
2.विराट कोहली
बैंगलोर टीम के कप्तान और रनमशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की सूची में नंबर 2 पर है। विराट ने आईपीएल के 177 मैचों की 169 पारियों में 5412 रन बनाए है और साथ ही विराट ने आईपीएल में 05 शतक भी जड़े है।
Third party image reference
1. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में बैंगलोर और पंजाब के लिए खेल चुके क्रिस गेल इस सूची में नंबर 1 पर है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 125 मैच खेले है इन 125 मैचों की 124 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए गेल ने 4484 रन बनाए और साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा 06 शतक भी लगाए।