Thursday, 24 October 2019

इन एक्टर्स ने खोली अक्षय कुमार की पोल तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी जोक्स

अक्षय कुमार समय के पाबंद हैं। कहा जाता है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के सेट पर सबसे पहले पहुंचते हैं। फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार सुबह चार बजे उठते हैं और पहले सेट पर पहुंचते हैं। लेकिन हाल ही में, समय की पाबंदी को लेकर अक्षय कुमार की पोल उन्हीं के को-एक्टर रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने खोली है। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर आने वाले थे। अक्षय कुमार ने सुबह 7.30 बजे कपिल शर्मा शो की शूटिंग का समय निर्धारित किया। लेकिन अभिनेता खुद समय पर सेट पर नहीं पहुंच सके।

Third party image reference
बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने इसके लिए अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया। अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितेश और बॉबी अक्षय कुमार को खूब सुना रहे हैं। रितेश देशमुख कह रहे हैं, 'हम लोग 'कपिल शर्मा शो' के लिए आए हैं।

Third party image reference
मैं आपको बताना चाहता हूं कि बॉबी और मैं यहां सबसे पहले आए हैं और जिस आदमी ने सबसे पहले सुबह 7.30 बजे की शूट रखी है, जो हमेशा पाबंद है। जहां भी इंटरव्यू दिए हैं, हर किसी ने प्यार से बोला है कि अक्षय कुमार सबसे ज्यादा पाबंद है।

Third party image reference
इस पर बॉबी देओल कहते हैं, 'ये सब झूठ है, ये सारी अफवाहें हैं, ये झूठ है, झूठा है अक्षय कुमार. कुत्ते- कमीने कित्थे है तू...कहां है तू...जल्दी आजा'। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उनके इस फनी वीडियो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं। बता दें, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अक्षय कुमार के बारे में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सुबह की शूटिंग को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है।