सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 11 वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो ऑडिशन के समय से ही चर्चा में रहा है। शो की गायकों के साथ-साथ शो की जज नेहा कक्कड़ भी चर्चा में हैं। दरअसल नेहा शो में बहुत जल्दी भावुक हो जाती है और रोने लगती है, जिसकी वजह से नेहा कक्कड़ के मीम्स वायरल हो रहे हैं।
Third party image reference
पिछले सीज़न की तरह इस सीज़न में भी नेहा कक्कड़, अनु मलिक और विशाल ददलानी ने जज के रूप में पदभार संभाला है। एक कंटेस्टेंट्स की भावुक कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ रो पड़ी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के मीम्स वायरल होने लगे।
Third party image reference
इस मीम में शख्स कहता है- स्टारबक्स बंद था तो मुझे सीसीडी की कॉफी पीनी पड़ी। ये बात सुनकर नेहा कक्कड़ रोने लगती हैं। इस मीम में मीमर ने लिखा- मैं रात में मीम्स बनाता हूं और दिन में शेयर करता हूं। इसके जवाब में नेहा कक्कड़ के रोते हुए फोटो का कोलाज बना है।
Third party image reference
इस मीम में मिडल बेंचर्स कह रहा है कि हमारे ऊपर कोई मीम्स नहीं बनाता है। ये बात सुनकर नेहा कक्कड़ रोने लगती हैं। इस मीम में कंटेस्टेंट कहता है कि मैम मेरे टूथपेस्ट में नमक नहीं है। ये बात सुनकर नेहा कक्कड़ रोने लगती हैं।
Third party image reference