
Image Source: google Images
निशांत ने बताया की ऑडिशन देने आये लोग सुबह से लाइन में खड़े हो जाते हैं जो कई किलो मीटर लम्बी हो सकती है लेकिन ऑडिशन शुरू होने में कई घंटों लग जाते हैं, और तब तक लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक नहीं होती जैसे पीने का पानी और टॉयलेट, अगर कोई लाइन छोड़कर टॉयलेट जायेगा तो उसे पीछे से लाइन में लगना होगा।
Image Source: google Images
निशांत का कहना है की लोगों से जबरन इंडियन आइडल के नारे लगवाए जाते हैं और लालच दिया जाता है की उनका ऑडिशन पहले लिया जायेगा लेकिन वो भी बाद में झूठ निकलता है, शो के जज बहुत लेट आते हैं और तब तक लोग परेशान होते रहते हैं और अगर किसी ने सवाल किया तो उनके साथ वहां का क्रू बदतमीज़ी भी करता है, निशांत ने बताया की कैसे एक व्यक्ति ने परेशान होकर जज के बारे में पूछा और क्रू ने हजारों लोगों के सामने उसे थप्पड़ मार के लाइन से बाहर कर दिया जबकि वो सुबह से लाइन में खड़ा था।
Image Source: google Images
इतना ही नहीं निशांत का कहना है की लाइन में लोगों से गाना गाने को कहा जाता है और जो बुरा गता है उसे अलग रूम में लेजाकर रिकॉर्डिंग की जाती है फिर उसे ऑडिशन में भेज देते है और मजाक उड़ाते हैं ताकि शो की टी आर पी बढ़ सके।
Image Source: google Images
दोस्तों शो में अक्सर जज लोगों को देखकर इमोशनल होते हैं और कैमरा के सामने आंसू बहाते हैं, क्या वो आंसू सच्चे होते हैं?