दोस्तों भारतीय टीवी शो इंडियन आइडल बेहद पसंद किया जाता है क्योंकि ये एक रियलिटी शो है जो लोगों को अपने सपने साकार करने का मौका देता है, या फिर ऐसा हम समझते हैं? दोस्तों निशांत कौशिक नाम के एक व्यक्ति ने कुछ सालों पहले इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया और अपनी आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे जानकर शायद आपके विचार इस शो के बारे में बदल जाएँ।
निशांत ने बताया की ऑडिशन देने आये लोग सुबह से लाइन में खड़े हो जाते हैं जो कई किलो मीटर लम्बी हो सकती है लेकिन ऑडिशन शुरू होने में कई घंटों लग जाते हैं, और तब तक लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक नहीं होती जैसे पीने का पानी और टॉयलेट, अगर कोई लाइन छोड़कर टॉयलेट जायेगा तो उसे पीछे से लाइन में लगना होगा।
निशांत का कहना है की लोगों से जबरन इंडियन आइडल के नारे लगवाए जाते हैं और लालच दिया जाता है की उनका ऑडिशन पहले लिया जायेगा लेकिन वो भी बाद में झूठ निकलता है, शो के जज बहुत लेट आते हैं और तब तक लोग परेशान होते रहते हैं और अगर किसी ने सवाल किया तो उनके साथ वहां का क्रू बदतमीज़ी भी करता है, निशांत ने बताया की कैसे एक व्यक्ति ने परेशान होकर जज के बारे में पूछा और क्रू ने हजारों लोगों के सामने उसे थप्पड़ मार के लाइन से बाहर कर दिया जबकि वो सुबह से लाइन में खड़ा था।
इतना ही नहीं निशांत का कहना है की लाइन में लोगों से गाना गाने को कहा जाता है और जो बुरा गता है उसे अलग रूम में लेजाकर रिकॉर्डिंग की जाती है फिर उसे ऑडिशन में भेज देते है और मजाक उड़ाते हैं ताकि शो की टी आर पी बढ़ सके।
दोस्तों शो में अक्सर जज लोगों को देखकर इमोशनल होते हैं और कैमरा के सामने आंसू बहाते हैं, क्या वो आंसू सच्चे होते हैं?