Friday, 25 October 2019

भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर की लव स्टोरी, जब चोरी-छिपे मिलते थे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जिस नूपुर से शादी की है, वो दोनों एक दूसरे को बचपन से ही प्यार करते थे। दरअसल, भुवी के पिता किरनपाल सिंह तथा नूपुर के पिता यशपाल सिंह नागर यूपी पुलिस में साथ रहे हैं। ऐसे में दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना लगा रहता था।

Third party image reference
भुवनेश्वर कुमार ने एक कार्यक्रम में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बातें की थी एवं बताया था कि दोनों लगभग एक दूसरे को 12-13 वर्ष से जानते थे। लेकिन कभी ऐसा सोचा नहीं कि शादी अभी करनी है, बस जब घरवाले मान गए तो लगा कि अब शादी कर लेते हैं।

Third party image reference
भुवी ने कहा, पहले तो हमारे मम्मी-पापा को हमारे रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, न ही हमारी हिम्मत थी कि कुछ बता पाते। हम चोरी-छिपे मिलते थे। फिर मम्मी-पापा को किसी और से इस बारे में पता चला। यह अच्छा भी हुआ, मुझमें भी स्वयं अपने रिश्ते के बारे में उन्हें बताने की हिम्मत नहीं थी।

Third party image reference
भुवनेश्वर कुमार से उनकी पत्नी नूपुर ने एक समय सवाल किया था कि क्रिकेट के बाद जॉब क्या करोगे। भुवी ने कहा, ‘मैं और नूपुर डेट करने लगे थे। तब मैं भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहा था, रणजी क्रिकेट में था तो नूपुर ने पूछा कि ठीक है क्रिकेट खेलते हो अभी परंतु बाद में इसके बाद जॉब क्या करोगे। तब बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया कि यह भी एक कॅरियर है’। आखिरकार दोनों ने वर्ष 2017 में शादी कर ली और फिलहाल, ये एक खुशहाल कपल हैं।

Third party image reference

दोस्तों इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में आपका क्या कहना है कमेन्ट में जरूर बताएं अन्य खबरों के लिए चैनल को फॉलो करें।