Thursday, 24 October 2019

ये 5 अभिनेत्रियां हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार,सबके सामने किया खुलासा

Image result for ये 5 अभिनेत्रियां हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकारभारत में जब से मी टू की शुरुआत हुई है । तब से अभी तक बहुत सी अभिनेत्रियां सामने आयी हैं, और कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया है । अक्सर अभिनेत्रियों को फिल्म के बदले समझौता करने को बोला जाता है । आज हम आपको 5 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं । जिन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है ।
1. विद्या बालन - यह नाम काफी चौका देने वाला है, क्योंकि विद्या बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं । विद्या बालन ने बताया कि एक डिरेक्टर ने उनको होटल के कमरे में अकेले बुलाया था । जिसपर उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया ।

Third party image reference
2. ऋचा चड्ढा - अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बताया कि एक बार वह किसी पार्टी में गयी थी । जहाँ डिरेक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें उसके साथ डिनर करना चाहिये । ऋचा चड्ढा ने मना कर दिया क्योंकि वह डिनर कर चुकी थी । इसके बाद भी डिरेक्टर ने यह बात कई बार कही कि उन्हें उसके साथ डिनर करना चाहिये । साथ ही वह उनके हाथों को भी बार बार छू रहा था ।

Third party image reference
3. एली अवराम - एली अवराम ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली है । लेकिन एली को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा । जब एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि अगर उन्हें फिल्म में काम करना है, तो उन्हें उसके साथ सोना होगा । एली अवराम बताती हैं, कि वह इस बात से बहुत ही ज्यादा डर गयी थी ।

Third party image reference
4. जरीन खान - जरीन खान ने बताया कि उन्हें फिल्म में किसिंग सीन करना था । जिसपर डायरेक्टर ने कहा कि इस किसिंग सीन को करने के लिए जरीन खान को उनके साथ पहले एक रिहर्सल करना चाहिए ताकि वह इसे शूटिंग के समय सहजता से कर सके । इसके जवाब में जरीन खान ने तुरंत ही ऐसा करने से मना कर दिया । जरीन खान बताती हैं, कि ऐसा उनके साथ दो बार हो चुका है ।

Third party image reference
5. पायल राजपूत - फिल्म आर एक्स 100 से लोगो के बीच लोकप्रिय हुयी अभिनेत्री पायल राजपूत को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा । पायल ने यह बताया कि उनकी पहली फिल्म के हिट हो जाने के बाद एक फिल्म निर्माता उनके पास आया । उसने पायल को अपनी फिल्म आफर कि लेकिन साथ मे ही ऐसी शर्त भी रख दी, जिसे सुनकर पायल के नीचे से जमीन खिसक गयी । अभिनेत्री ने कहा कि उसने मेरे साथ संबंध बनाने का खुलेआम ऑफर दिया था ।

Third party image reference