दोस्तों तमन्ना भाटिया साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स में से एक हैं| डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है |
Third party image reference
दोस्तों बताया जा रहा है कि उन्होंने समुद्र किनारे स्थित इस फ्लैट के लिए मार्केट रेट के मुकाबले दोगुना पैसा दिया है| तमन्ना ने 80,778 रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से ये घर लिया है जबकि उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित अपार्टमेंट्स की कीमत 30-40000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए स्टैम्प ड्यूटी के तौर पर 99.60 लाख रुपये भी दिए हैं |
Third party image reference
दोस्तों तमन्ना के फ्लैट का एरिया तकरीबन 2000 स्क्वायर फुट है और इसकी कीमत कुल मिलाकर 16.6 करोड़ रपये है |तमन्ना की बिल्डिंग 'बेव्यू' में 22 फ्लोर है और उनके अपार्टमेंट की हर तरफ से समुद्र का नजारा देखने को मिलता है|
Third party image reference
इस वजह से उन्होंने दोगुने रेट में ये फ्लैट खरीदा है एक्ट्रेस का फ्लैट 14वें फ्लोर पर है |दोस्तों बताया जा रहा है कि घर के इंटीरियर पर तमन्ना 2 करोड़ रुपये खर्च करने का विचार कर रही हैं|
दोस्तों आपको बता दें कि तमन्ना ने साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है| इस सूची में 'हिम्मतवाला', 'हमशकल्स' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है |वह सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' का भी हिस्सा थीं जिसे लोगो ने बहुत ही ज़्यादा पसंद किया था |