INSTANT SOLUTIONS: सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें l आफताब शिवदसानी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने अभिनेता है l जिन्हे हर कोई जानता है l अक्सर इन्होने ज्यादातर सुपरहिट फिल्मे ही दी है l जैसे की जैसे 'ग्रांड मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', '1920', 'मस्ती' और 'हंगामा' ये सभी फिल्मे इनके करियर की सबसे जबरदस्त फिल्मे रही है l तो आज हम इस पोस्ट में आफताब शिवदसानी और उनकी पत्नी नीन के बारे में जानकारी देंगे l इनकी पत्नी भी खूबसूरती में किसी बॉलीवुड की अभिनेत्री से कम नहीं है l तो आओ जाने इनकी दिलचस्प कहानी l
आफताब शिवदसानी की खूबसूरत पत्नी का नाम है नीन दुसांज l वर्ष 2014 में इन दोनों ने शादी कर लिया था l आफताब और नीन ये दोनों लम्बे समय से रिलेशन में थे और इनका शादी करने का कोई विचार भी नहीं था l लेकिन एक बार आफताब और नीन दुसांज दोनों श्रीलंका घूमने गए हुए थे l वहा इन्होने एक दूसरे से अचानक ही शादी करने का मन बना लिया और वही इन्होने शादी भी कर लिया l
नीन दुसांज, आफताब की दूसरी पत्नी है l नीन दुसांज पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है l अब आपके मन में आ रहा होगा की आखिरकार आफताब की पहली पत्नी कौन है l उनकी पहली पत्नी भी नीन दोसांज ही थी l इनके बीच कुछ मनमुटाव होने के कारण आफताब ने इन्हे तलाक दे दिया था l लेकिन इन दोनों ने दुबारा से शादी कर लिया l जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगो ने ये सवाल करने शुरू कर दिए की आखिकार आफताब ने दुबारा नीन से ही शादी क्यों किया l तो आफताब का ये जवाब रहा की वो नीन की खूबसूरती को देखे बिना नहीं रह सकते थे l इस वजह से उन्होंने दुबारा शादी कर लिया l
तो आप लोगो को नीन दुसांज की खूबसूरत तस्वीरें कैसी लगी कृपया COMMENT बॉक्स में जरूर बताए l