Monday, 26 August 2019

आखिर रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने क्यों दिया बॉलीवुड में ब्रेक, बड़ा गहरा है इसका राज


Third party image reference google image
किस्मत बड़ी अजीब चीज होती है। रातोंरात अमीर को गरीब और गरीब को अमीर बना देती है। पश्चिम बंगाल की इस औरत को देखकर आप इस बात पर जरूर यकीन करेंगे। अपना पेट भरने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) आज बॉलीवुड तक पहुंच गई है।

Third party image reference google image
रानू मंडल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक गायक तथा अभिनेता हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दिया है। लेकिन इस कहानी का राज बड़ा गहरा है, जो सलमान खान के पिताजी सलीम खान से जुड़ता है। रानू मंडल को बॉलीवुड में ब्रेक देने की वजह स्पष्ट करते हुए हिमेश रेशमिया ने बताया कि उन्हें यह उपदेश सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान से मिला था। सलीम खान ने हिमेश रेशमिया से कहा था कि इस दुनिया में जब भी कोई टैलेंट दिखे, तो उसे आगे लाने की कोशिश जरूर करो और जितना हो सके उन्हें मदद करो।

Third party image reference google image
सलीम खान के इस उपदेश को हिमेश रेशमिया ने आज पूरा किया है। कुछ समय पहले किसी ने रानू मंडल का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था। यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि कोलकत्ता की रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

Third party image reference google image
कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर भीख मांग कर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) को मशहूर गायक हिमेश रेशमिया ने पहला बॉलीवुड ब्रेक दिया है। रानू मंडल को बॉलीवुड तक पहुंचाने का क्रेडिट जाता है गायक हिमेश रेशमिया को। लेकिन हिमेश रेशमिया इस बात का क्रेडिट सलमान खान के पिता सलीम खान को देते हैं। इस बात का खुलासा खुद हिमेश रेशमिया ने एक शो के दौरान किया था।

Third party image reference google image
रानू मंडल (Ranu Mandal) कुछ समय पहले सोनी टीवी के रियलिटी शो 'सिंगिंग सुपरस्टार' (Singing Superstar) में पहुंची थी। इस शो में उन्होंने अपने मुश्किल भरे सफर के बारे में खुलासा किया था। इस दौरान रानू मंडल ने कहा था कि उनके पास रहने के लिए न तो घर था ना ही पेट पालने के लिए कोई साधन। 'सिंगिंग सुपरस्टार' शो में रानू मंडल ने जावेद अली के आग्रह पर ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाया। हिमेश रेशमिया को रानू मंडल की आवाज पसंद आयी और उन्होंने रानू मंडल को गाने का ऑफर दिया।

Third party image reference google image
रानू मंडल का गाना सुनकर हिमेश रेशमिया भी दीवाने हुए और बोले "आप बहुत सुरीला गाती हैं। मुझे सलमान भाई के पिताजी हमेशा कहते हैं कि अगर कोई टैलेंट दिखे तो आप उसे आगे लाने की पूरी कोशिश करो। इसलिए मैं आपसे विनती करता हूं कि आप मेरी फिल्म में एक गाना गाएं।" बस्स! यहीं से से शुरू हुआ रानू मंडल का बॉलीवुड सफर।

Third party image reference google image
आपको जरूर याद होगा, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में हिमेश रेशमिया के साथ रानू मंडल अपना पहला बॉलीवुड गाना रिकॉर्ड करती हुई नजर आ रही थी। खबरों के मुताबिक रानू मंडल ने ये गाना हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer)’ के लिए गाया है।

Third party image reference google image
पाठकों, हिमेश रेशमिया और रानू मंडल के बारे में आप क्या कहना पसंद करेंगे? अपनी राय कमेंट बॉक्स में दर्ज करें।