Third party image reference
केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मामले पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की अपील की, जिसके बाद वहां से ये अनुच्छेद हट गया। जम्मू-कश्मीर को अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है और इसके साथ लद्दाख जम्मू-कश्मीर से बाहर कर अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।
Third party image reference
जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान की प्रतिक्रिया दिलचस्प है । कमाल राशिद खान ने ट्वीट में लिखा, "अब अगर कोई खूबसूरत कश्मीरी लड़की मुझसे शादी करने के लिए तैयार है तो मैं वहां पर एक बड़ा सा बंगला खरीदने के लिए तैयार हूं" ।
Third party image reference
मजेदार बात यह है कि कमाल द्वारा अपने दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि, "मुझे मोदी राज पसंद नहीं था, क्योंकि वह अपने वादे पूरे नहीं कर रहे थे । अब वह मुझे पसंद हैं क्योंकि मोदी जी अपने वादे पूरे कर रहे हैं और उन्होंने धारा 370 को खत्म कर दिया है । मैं उनसे और प्यार करूंगा अगर वह अपना दूसरा वादा भी पूरा करेंगे राम मंदिर बनवा कर, क्योंकि लोगों ने उन्हें उनके वादों के चलते वोट दिया है ।